AMBIKAPUR. खरसिया रोड पर मौजूद डिस्पोजल व दोना-पत्तल की दुकान में सोमवार की रात अचानक आग भड़क गई। चार दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन इससे दुकान संचालक को करीब छह लाख का नुकसान हो गया है। ये हादसा तब हुआ जब सामने चल रहे विवाह समारोह के दौरान चलाए गए पटाखे की चिंगारी दुकान तक पहुंच गई और आग ने बड़ा रूप ले लिया।
आसपास के दुकानदारों ने फोन लगाकर दी सूचना
खरसिया रोड में बसंत टॉकीज के सामने ही महामाया इंटरप्राइजेज के संचालक अनिल अग्रवाल डिस्पोजल समेत दोना-पत्तल समेत अन्य सामग्री की बिक्री करते हैं। उनके मुताबिक सोमवार की रात वे दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। बाद में उनकी दुकान के आसपास रहने वाले कुछ परिचित दुकानदारों ने उन्हें फोन करके बताया कि उनकी दुकान में आग लग गई। वे आनन-फानन में दुकान के लिए निकले। साथ ही दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दे दी। वे तो मौके पर पहुंच गए, लेकिन वे दमकल का इंतजार के दौरान दुकान के सामान धूं-धूं कर जलते रहे।
यह खबर भी पढ़ें
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
करीब एक घंटे के बाद एक-एक कर दमकल की चार गाड़ियां आईं और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया। बाद में आसपास के लोगों ने बताया कि इस सड़क से ही रात में एक बारात गुजर रही थी। इस दौरान वे जमकर आतिशबाजी कर रहे थे। ऐसे में रॉकेट या किसी दूसरे पटाखे की चिंगारी दुकान में रखे किसी सामान के बीच चली गई होगी और उसी से आग पकड़ी होगी। बाद में जब आग पूरी तरह शांत हुआ तब पता चला कि सारा सामान जलकर खाक हो गया है। इस घटना में करीब छह लाख का नुकसान दुकान संचालक को हुआ है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
गोदाम में रखा था सबसे ज्यादा सामान
बताया जा रहा है कि चिंगारी से पहले तिरपाल में आग लगी जो कि बाहर में रखा था। उसके बाद आग अंदर तक पहुंच गई। वहां का सामान जलने के बाद वह अंदर गोदाम तक पहुंच गई, जहां सबसे ज्यादा सामान रखा हुआ था।